श्री हनुमान जन्मोत्सव चाईबासा में धूमधाम से मनाया गया, सुन्दरकाण्ड पाठ व भव्य झांकी बनी मुख्य आकर्षण
1 min read
चाईबासा:श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति, चाईबासा के तत्वावधान में बाबा मंदिर परिसर में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर में सुबह बाबा का भव्य दरबार सजाया गया तथा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर भक्तों की आस्था और भक्ति से सराबोर रहा।

संध्याकाल में ज्योत प्रज्वलन के पश्चात टाटानगर से आए प्रसिद्ध भजन गायक सुमन एवं नेहा कौर द्वारा भक्तों के साथ सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। कार्यक्रम में भजन संध्या और भगवान की भव्य झांकी ने सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। धार्मिक माहौल में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

इस आयोजन में मुकुंद रुंगटा, राजकुमार शाह, विनय ठाकुर एवं अनिल खिरवाल सहित कई श्रद्धालुओं ने सहयोग किया। कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष निरंजन खिरवाल, सचिव दीपक खिरवाल एवं कोषाध्यक्ष रमेश खिरवाल के नेतृत्व में किया गया। कोषाध्यक्ष रमेश खिरवाल ने शहरवासियों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और पूजा-पाठ के सफल आयोजन हेतु सभी भक्तों के प्रति आभार प्रकट किया।