BSNL ने घटाई 2399 और 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स की वैधता, ग्राहकों को झटका
1 min read
न्यूज़टल डेस्क:सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने दो प्रमुख प्रीपेड प्लान्स की वैधता में कटौती कर दी है, जिससे लाखों ग्राहकों को झटका लगा है। 2399 रुपये वाले प्लान की वैधता अब 425 दिन से घटाकर 395 दिन कर दी गई है। इसी तरह, 1499 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दी गई है। यह कदम उन यूजर्स को खासा प्रभावित करेगा जो लंबी अवधि के लिए रिचार्ज करना पसंद करते हैं।

हालांकि, इन प्लान्स के अन्य बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2399 रुपये वाले पैक में अब भी प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। वहीं, 1499 रुपये वाले पैक में कुल 24GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का लाभ मिलेगा। लेकिन, दोनों ही प्लान्स में ओटीटी प्लेटफॉर्म की कोई सुविधा शामिल नहीं की गई है।

मार्च महीने में BSNL ने 750 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जो खासतौर पर ‘GP-2’ कैटेगरी के यूजर्स के लिए पेश किया गया था। इसमें 180 दिन की वैधता के साथ हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। BSNL के इस नए फैसले से यह साफ है कि कंपनी लागत प्रबंधन की रणनीति अपना रही है, लेकिन इससे ग्राहकों को कम वैधता मिलने से निराशा हो सकती है।