अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25:एकतरफा मुकाबले में राँची ने लोहरदगा को हराया।
1 min read
झारखण्ड:झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में राँची ने लोहरदगा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए ग्रुप-बी के दूसरे लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 29.2 ओवर में मात्र 54 रन बनाकर आल आउट हो गई।

लोहरदगा की ओर से हंसिका कुमारी (10 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। राँची की ओर से शम्पी कुमारी ने 5 रन देकर दो विकेट तथा पल्लवी कुमारी ने 8 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अंजुम बानों, आरती कुमारी एवं इशा केशरी को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी राँची की टीम ने 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज कुमारी पलक ने चार चौके की सहायता से नाबाद 31 रन एवं विकेटकीपर बल्लेबाज गुरलीन कौर ने नाबाद 15 रन बनाए।

राँची की ओर से गिरने वाला एकमात्र विकेट प्रिया कुमारी का रहा जो 8 रन बनाकर कप्तान इशिका भगत की गेंद पर बोल्ड हो गई। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राँची के शम्पी कुमारी को पूर्व रणजी क्रिकेटर सह महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेले शब्बीर हुसैन ने प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार स्वरुप पाँच हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की।