नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में “विश्व स्वास्थ्य दिवस” पर हुआ भव्य आयोजन, छात्रों को दिया गया स्वस्थ जीवन का संदेश
1 min read
जमशेदपुर:07 अप्रैल को जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में “विश्व स्वास्थ्य दिवस” बड़े ही भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की थीम “हेल्थी बिगनिंग्स, होपफुल फ्यूचर्स 2025” थी, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं में स्वास्थ्य के महत्व को स्थापित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. के. एन. सिंह और उप-प्रधानाचार्य डॉ. एन. के. सिन्हा रहे, जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया गया।डॉ. के. एन. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, इसका संचय हमें आने वाले जीवन में सुखद भविष्य की ओर ले जाता है।

” वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हमारा शरीर हमारे लिए हर दिन कार्य करता है, अतः हमें भी उसके प्रति सजग रहना चाहिए।

”इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक गणमान्य उपस्थित थे – प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य।सेमिनार और प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया गया, जिससे वे एक स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।