श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में सरयू राय द्वारा कलश स्थापना और विशेष पूजा-अर्चना, नवरात्रि में देवी आराधना का आयोजन
1 min read
                जमशेदपुर:श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में सरयू राय द्वारा कलश स्थापना के अवसर पर एक विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में पंडित विनोद पांडेय ने संकल्प और कलश स्थापना की विधि सम्पन्न की। इस अवसर पर संध्या काल में रामचरित मानस और दुर्गासप्तशती का पाठ भी किया गया, जिसमें आस-पास के दर्जनों लोग शामिल हुए।

यह पाठ पंडित विनोद पांडेय, पंडित श्याम मिश्रा, पंडित अजय तिवारी, और पंडित राकेश ओझा ने किया।कलश स्थापना के बाद देवी जी का पूजन हुआ और आरती के बाद उपस्थित लोगों को चरणामृत और प्रसाद वितरित किया गया। इस पूजन में जद(यू) के पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जद(यू) के पूर्वी सिंहभूम की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अमृता मिश्रा, विधायक जनसुविधा समिति के पूर्वी जमशेदपुर के संयोजक सुधीर सिंह, साकेत गौतम, असीम पाठक, उदय मंडल, विवेक पांडेय आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर सरयू राय ने कहा कि यह पूजन नवरात्रि के उपलक्ष्य में किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य देवी दुर्गा की आराधना करना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह पूजन हमें शक्ति और साहस की प्रेरणा देता है और हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।