सिख युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देगा टेनिस बॉल क्रिकेट लीग, 7 से 9 अप्रैल तक बिस्टुपुर में आयोजन
1 min read
                जमशेदपुर:क्रिकेट लीग फॉर सिख में युवा अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। यह आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के तत्वाधान में 7 से 9 अप्रैल तक बिस्टुपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में होगा। यह टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) का दूसरा संस्करण होगा जिसमें सिख युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिख युवाओं को एक उचित प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। आयोजन समिति के निदेशक प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि सीजीपीसी का उद्देश्य है कि कोल्हान का हर सिख युवा मोबाइल की आभाषी दुनिया को छोड़कर खेल के मैदान में पसीना बहाकर अपना जौहर दिखाए।

इस लीग में विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी सहित 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, सभी मैचों के प्लेयर ऑफ़ द मैच, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बैटर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ को विशेष पुरस्कार और पदक दिए जाएंगे।

इस लीग में भाग लेने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों का सिख होना आवश्यक है। गैर-सिख और केश कटा हुआ सिख इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। इच्छुक टीमें सीजीपीसी कार्यालय से प्रविष्टि पत्र प्राप्त कर सकते हैं या 9934123704 और 9006174272 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।