सीएम हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन बांटे, कहा- काम होगा आसान, एप डाउनलोड में बरतें सावधानी
1 min read
रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं और हेल्प डेस्क कर्मियों को स्मार्टफोन बांटे। उन्होंने कहा कि बदलते समय में तकनीक का सही इस्तेमाल जरूरी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में योजनाओं, सेवाओं और गतिविधियों को डिजिटल माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जिससे काम में सहूलियत और तेजी आएगी।

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में स्मार्टफोन के बिना आगे बढ़ना मुश्किल है। इसलिए सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिए हैं ताकि वे केंद्रों में संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट समय पर और सुरक्षित तरीके से तैयार कर सकें। इससे काम की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी संभव हो सकेगी।

उन्होंने सेविकाओं को सतर्क करते हुए कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग सरकारी काम के लिए बताए गए एप के जरिए ही करें और एप डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें। लोक-लुभावन और प्रलोभन वाले संदेशों के झांसे में न आएं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं। स्मार्टफोन ने पूरी दुनिया को हमारी मुठ्ठी में समेट दिया है, लेकिन इसके जरिए साइबर अपराध के कई रूप सामने आ रहे हैं। इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। सही और सुरक्षित तरीके से स्मार्टफोन का इस्तेमाल जीवन को आसान बना सकता है। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।