राष्ट्रीय युवा दिवस पर रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल और विवेकानंद मिडिल स्कूल ने किया भव्य आयोजन”

जमशेदपुर:रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा और विवेकानंद मिडिल स्कूल, सिदगोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात: काल एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात विद्यालय के प्रांगण में ध्वजरोहन किया गया।

इसके बाद स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नाटक, नृत्य, भाषण आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक श्री अपूर्बादास द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर प्रेरणादायक भाषण दिया गया, जिससे सभी उपस्थित लोग प्रेरित हुए।

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया।
