अमरप्रीत सिंह काले को लेकर बीजेपी का मन लगभग बना, जमशेदपुर पूर्वी से हो सकते हैं प्रत्याशी !
1 min read
                जमशेदपुर:दिल्ली से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लगभग पक्का कर लिया है। पार्टी के इस निर्णय के पीछे काले के पिछले 25 वर्षों से समाज सेवा, राष्ट्र को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों, और जनकल्याण के कार्यों का लंबा और निरंतर योगदान है, जो उन्हें इस चुनाव के लिए एक सशक्त और उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है।
काले की लोकप्रियता और सभी वर्गों के बीच उनकी स्वीकृति, उनके मृदुभाषी और ऊर्जावान व्यक्तित्व ने भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ध्यान खींचा है। अमरप्रीत सिंह काले न सिर्फ एक कुशल नेता हैं, बल्कि उनकी सोच और दृष्टिकोण भी जनता के हितों के अनुरूप है, जो उन्हें अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले पार्टी की पहली पसंद बनाता है।
सूत्रों की मानें तो काले का नाम लगभग तय हो चुका है, लेकिन कुछ आंतरिक मतभेद और व्यक्तिगत विरोध के कारण इस निर्णय में थोड़ी अड़चनें आ रही हैं। ऐसे मामलों में, कभी-कभी पार्टी के भीतर की राजनीतिक शक्तियाँ और उनके स्वार्थी निर्णय पार्टी की वास्तविक क्षमताओं को कमज़ोर कर देते हैं, जिससे पार्टी को गंभीर नुकसान उठाना पड़ता है।
कोल्हान क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र की कुछ सीटों पर आपसी मतभेद और प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है। ऐसे में पार्टी के लिए उचित उम्मीदवारों के चयन में निष्पक्षता और दूरदर्शिता का होना बेहद महत्वपूर्ण है। अगर पार्टी बाहरी दबावों में आकर सही निर्णय नहीं ले पाई, तो 2019 के नतीजों की पुनरावृत्ति का खतरा बना रहेगा।
चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी इन विषयों को ले कर काफ़ी गंभीर है और वे नवयुवकों और नए चेहरों को आगे लाने का हरसंभाव प्रयास भी कर रहे है और इस दृष्टिकोण से काले जैसे अनुभवी और युवा सोच रखने वाले नेता को पार्टी मौक़ा देना चाहती है। अब देखना यह है कि पार्टी अपना अंतिम निर्णय क्या लेती है ?