स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 534 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ बांटी स्वच्छता बाल्टी
1 min read
                
जमशेदपुर : कदमा कांग्रेस कार्यालय में स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने वृद्ध,विधवा एवं दिव्यांगजनों के बीच सर्वजन पेंशन योजना के तहत 534 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ स्वच्छता बाल्टी दिया.इस के साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्र में घूम घूम कर झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाएं (18 से 50 साल के माताओं-बहनों के लिए मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना

(वॄद्धा,विधवा,सर्वजन,एकल महिला,विकलांग )योजना में जो व्यक्ति छूट गए हैं ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें इन योजनाएं से लाभांवित करें.इस दौरान मनोज झा,भोलेनाथ गोस्वामी,बबुआ झा,विजेंद्र तिवारी,संजय तिवारी, अमित कुमार,सोंटी रजक,धनू महतो,इरशाद हैदर,विशु,सु कुमारी,माजिद अख्तर,मुकेश रजक,बाबू प्रमाणिक,राजा मंडल, सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे.