सोना देवी विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम
1 min read
                जमशेदपुर : सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में आज स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ जे.पी मिश्रा के निर्देश अनुसार आयोजित कार्यक्रम में

प्रभारी कुलपति श्रीमती अर्चना सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक श्री मिथिलेश सिंह के साथ सभी छात्राओं ने स्वच्छ रहने तथा गंदगी ना फैलाने का संकल्प दोहराया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी संकाय के फैकल्टी के साथ विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि वह प्रति सप्ताह 2 घंटे का श्रमदान करके अपने घर, गांव और कार्य स्थल तथा शिक्षण संस्थान को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगे और समाज में अन्य लोगों को भी स्वच्छता बरतने और गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अन्य कार्यालय कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।