बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यवसायियों ने एकजुट होकर सरकार से लॉक डाउन करने का किया मांग
1 min readराँची: झारखंड की राजधानी रांची में जिस तरह कोरोना संक्रमण का लगातार भयावह रूप देखने को मिल रहा है। इससे राज्य के लोग काफी परेशान हैं , लोगों को अस्पताल में ना बेड मिल रहा है, ना ऑक्सीजन ना वेंटिलेटर, मरीज एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प के मर रहे हैं तो कोई अस्पताल के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते मौत के गाल में समा जा रहे हैं।

सरकार की तरफ से व्यवस्था में सुधार लाने के वादे पर वादे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर कहीं कुछ नहीं दिख रहा है। इस कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए रांची के व्यवसाय संगठन ने अरगोड़ा चौक पर एकजुट होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार से लॉकडाउन की मांग की। यही नही कुछ दुकानदार जागरूक होकर अपनी दुकान भी बंद कर रहे हैं। वही व्यवसायिक संगठन कहना है हम लोग तो दुकानें बंद कर दिए हैं लेकिन उससे करोना चैन नहीं टूटेगा । इसके लिए हम लोग सरकार से कुछ दिनों के लिए लॉक डाउन करने का मांग कर रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित रहे । हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना पर आज अधिकारियों और आपदा विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर कुछ कठोर निर्णय लेने की संभावना जताई जा रही है।