8 बजे की बंदी की संध्या का पहला दिन
राँची: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देश जिसमें 8 तारीख की शाम 8:00 से सुबह 6:00 बजे तक सम्पूर्ण झारखण्ड में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश के पहले दिन राँची में शाम 8 बजे सारे प्रतिष्ठान लोगों ने स्वतः बंद कर दिए । हालांकि प्रशासन द्वारा शाम से से बंदी को लेकर इसकी घोषणा की जा रही थी। वही राँची के सिटी एसपी ने कहा कि लोगों ने इस बंदी में बढ़चढ़कर भाग लिया और स्वतः ही अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिए। जो अच्छी बात है। लोग बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक हो रहे हैं। वही राँची के दुकानदार बबलू चौधरी का कहना था कि इस तरह की बंदी का बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम में असर नही पड़ने वाला है।

लोगो को खुद ही जागरूक होना होगा, तभी संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। वही इस प्रकरण में मजे की बात यह दिखी जैसे जैसे दुकान बन्द करने का समय होने लगा वैसे वैसे ग्राहकों की भीड़ शराब दुकान में बढ़ने लगी ।