HEC प्रबंधन द्वारा मजदूरों का कैंटीन भत्ता काटे जाने पर मजदूरों ने किया टूल डाउन
1 min readराँची: HEC प्रबंधन द्वारा कारखाने में कार्यरत कामगारों का कैंटीन भत्ता काट देने के बाद मजदूरों में उबाल है। अपने आक्रोश व्यक्त करने को लेकर HEC HMBP प्लांट के कामगार बीते 2 दिनों से टूल डाउन पर हैं और करखाने के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि फरवरी माह की मजदूरों के पे स्लिप में प्रबंधन की ओर से कैंटीन भत्ता अंकित ही नहीं है। यानी प्रबंधन की ओर से कैंटीन भत्ता काट दिया गया है
जिसके विरोध में मजदूर 2 दिनों से के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।