जमशेदपुर के मानगो निवासी Syed Farhan Ahmed ने रौशन किया शहर का नाम
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: CA जैसी कठिन परीक्षा को पहली ही प्रयास में उत्तीर्ण कर Syed Farhan Ahmed ने ना केवल अपना और अपने माता पिता का नाम किया बल्कि पूरे शहर में अपनी जीत का परचम लहराया है।मानगो के अज़ादनगर रोड नंबर 3 स्थित मसीह कॉम्प्लेक्स में रहनेवाले Syed IfranUllah और Kishwar Irfan के 22 वर्षीय पुत्र CA Syed Farhan Ahmed ने अपनी प्रारंभिक और प्राथिमिक पढाई जमशेदपुर से की, 12वीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की, जबकि CA की पढाई Delhi में रहकर की।