October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

झारखंड में 788 नए कोरोना संक्रमित, 8 की हुई मौत

राँची: झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने तेज रफ़्तार पकड़ ली है। लगातार पांचवे दिन कोरोना का कहर जारी रहते हुए बीते 24 घंटों में राज्य में 788 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसमें अकेले राजधानी रांची में 446 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है नए मिले संक्रमितों के बाद झारखंड में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 127246 हो चुके हैं। जिसमें 120872 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। और अब तक 1130 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के 5244 एक्टिव केस हैं।

वहीं राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 3068 एक्टिव केस है यहां अब तक 36679 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं इनमें से 33795 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वही कोरोना संक्रमण से यहां अब तक 262 लोगों की मौत हो चुकी है

वहीं राज्य भर में कोरोना वैक्सीनेशन का भी काम तेजी से चल रहा है। राज्य में अब तक 1595000 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है वहीं राज्य में करीब 265000 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है इसमें 52143 लोग 45 साल से अधिक हैं करीब 246000 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा डोज दिया गया है।

राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया , जिसमे सदर अस्पताल में उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन भी मौजूद रहे। जिसमे से साफ सफाई के साथ साथ डिस्टेंस में बेड रखने का निर्देश दिया और तो और अस्पताल के सभी पदाधिकारियों को मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दिया गया।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.