झारखंड में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 694 नए संक्रमित
1 min readराँची: झारखंड में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है बीते 24 घंटों में इस महीने के सर्वाधिक 694 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 368 केवल रांची से ही मिले हैं राज्य के 24 में से सरायकेला और चतरा ही ऐसे जिले हैं जहां से एक भी संक्रमित नहीं मिला है अन्य सभी जिलों में धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। धनबाद में एक मरीज की मौत भी हो गई है।

राज्य में अब तक 125585 संक्रमित मिल चुके हैं इनमें 120562 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है 1115 की मौत हो चुकी है इस समय राज्य में कोरोना के कुल 3908 एक्टिव केस हैं इनमें से आधे से अधिक 2196 एक्टिव केस रांची में है।

वही राज्य में टीकाकरण भी जोरों पर हो रही है राज्य में अब तक 1481526 लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। इनमें 1056314 लोग 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं जबकि 425212 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर ने टीका ले लिया है जबकि अब तक 246682 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है राज्य में सर्वाधिक रांची जिले में 144243 ने पहले डोज का टीका ले लिया है।