भारत बंद का राजधानी रांची में दिखा मिलाजुला असर, बंद समर्थक उतरे सड़कों पर
राँची : किसानों के समर्थन में आज के संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का असर झारखण्ड सहित रांची में मिला जुला है आम दिनों की अपेक्षा सड़को पर वाहन कुछ कम निकले। वही कुछ दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है। वही आज के बंद को लेकर बंद समर्थक रांची के सड़कों पर उतरे हैं ।

आज के भारत बंद को वाम दल, राष्ट्रीय जनता दल, ट्रेड यूनियन, बैंक यूनियन का समर्थन है। शहर में निषेधाज्ञा लागु होने के बाद भी बंद समर्थक एक साथ जुलूस में शामिल हो सड़को पर उतरे और रांची के अल्बर्ट एक्का चौक ,शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पर आकर धरने में बैठ गए । इनका कहना है कि जब तक काला कानून वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।