हथियार के बल पर जेवर कारोबारी से अपराधियों ने लूटा सोना
राँची: इन दिनों राजधानी रांची में अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार सुबह एक सोना व्यापारी से लगभग आधा किलो सोने के गहने के लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह कोलकाता से जेवर लेकर रांची पहुंचे और स्कूटी से जेवर व्यापारी हरमू विद्यापति नगर अपने घर जा रहे थे, इसी बीच हरमू बिजली ऑफिस के समीप तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर सोना लूट लिया। सोने की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर अरगोड़ा थाना से पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस आसपास चेकिंग अभियान भी चला रही है लेकिन अब तक अपराधियों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।