बारीनगर हुसैनी मोहल्ला में पिता – पुत्र को चाकू से मार किया ज़ख्मी, टेल्को थाना में शिकायत दर्ज

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर स्थित हुसैनी मोहल्ला निवासी मोहम्मद आजाद (37 वर्षीय) पर शुक्रवार सुबह चाकू से हमला किया गया। मोहम्मद आजाद ने टेल्को थाना में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में दर्ज बातों के मुताबिक व मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद आजाद के पिता मोहम्मद सलाम सुबह घर के लिए कुछ सामान लेने के लिए पास की दुकान में गए तब उन्होंने देखा की आरिस खान मोहम्मद समीर से मारपीट कर रहा था। मोहम्मद सलाम को देख समीर वहां पहुंचा और उनसे कहने लगा दादाजी मुझे बचा लीजिए तब तक आरिस् भी वहां पहुंच गया। आरिस् मोहम्मद सलाम से बहस करने लगा। मोहम्मद इकबाल ने बताया की आरिस् ने मोहम्मद सलाम के हाथों पर चाकू से हमला कर ज़ख्मी किया है। इन सब बातचीत के दौरान मोहम्मद आजाद जो की मोहम्मद सलाम का बेटा है वह भी वहां पहुंचा तभी अचानक मोहम्मद आरिस् ने चाकू से जानलेवा हमला करते हुए मोहम्मद आजाद के गले और गाल को जख्मी कर दिया। शिकायत में दर्ज बातों के मुताबिक जिस वक्त चाकू से हमला किया गया आरिस् की मां शाहीन परवीन भी वहीं मौजूद थीं।

मोहम्मद इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया की समीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आरिस् उसे विगत कई दिनों से परेशान किया करता है। समीर के पिता का नाम मोहम्मद रकीब है। आरिस् के पिता का नाम सलीम खान है।
वहीं मोहम्मद आजाद ने बताया की टेल्को थाना में शिकायत दर्ज किया गया है। आश्वासन मिला है की जल्द पूरे मामले की जांच की जाएगी। उचित कार्रवाई की जाएगी।
