प्रधानमंत्री मोदी ने दुमका में की जनसभा, जानें 5 बड़ी बातें..
1 min readन्यूज़ टेल/डेस्क: पीएम मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में सभा की। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी। 2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था।
आप याद करें 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे। कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी। मोदी ने वो सब बंद कर दिया। जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस-JMM धमकी देते हैं कि मोदी को हटाना है, क्यों हटाना है। क्यों कि वो फिर से घोटाले कर सकें। आप इंडी वालों को गरीबों का हक लूटने देंगे क्या। ये लोग झारखंड को हर तरफ से लूट रहे हैं।
पीएम ने कहा कि जिन्हें पहले की सरकारों में पूछा तक नहीं मोदी ने उन्हें पूजा है। हमने गरीबों का जीवन बदला है। जो काम 10 साल में हुआ है अब अगले 5 साल उसे और आगे बढ़ाना है।
अगले 5 साल में 3 करोड़ मताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प है। 4 जून के बाद नई सरकार बनेगी, सरकार बनने के बाद मैं 3 करोड़ और मकान बनाऊंगा। पक्के घर गरीबों के लिए बनाऊंगा।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संथाल की धरती वीरों की धरती है। ये देश के जीने-मरने वालों की धरती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी इस तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। तपस्या के बदले में विकास कर के जरूरत लौटाऊंगा। ये मैं आपको गारंटी देता हूं।
प्रधानमंत्री के भाषण के 5 बड़ी बातें
भ्रष्टाचार को लेकर JMM-कांग्रेस को घेरा
JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से। इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया।
आरक्षण पर इंडी अलायंस को घेरा
पीएम ने कहा कि मैंने इंडी वालों से एक महीने पहले कहा था कि सरकार बनी तो आरक्षण खत्म नहीं करोगो लिखकर दो। आरक्षण अपने वोट बैंक को नहीं दोगे, ये लिखकर दो। ये कोई जवाब नहीं देते।
इंडी वालों को बताया आदिवासी विरोध
इंडी गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं- नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टिकरण ।
इंडी वाले सांप्रदायिक राजनीति करते हैं
इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है। इनका फॉर्मूला है- घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो।
घुसपैठियों को बाहर करेंगे
अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है। हमारा ये संथाल परगना तो बहुत ज्यादा घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है।