झारखंड कंबाइंड परीक्षा के सफल छात्रों ने सचिवालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन
1 min readराँची: झारखंड कंबाइंड परीक्षा के माध्यम से सफल 100 छात्रों ने सचिवालय के मुख्य गेट पर अपना विरोध प्रकट किया। उनका कहना है कि झारखंड के टॉप सरकारी बीएड कॉलेजों में एक B.Ed कॉलेज कांके में सत्र 2020 – 21 के लिए उनका एडमिशन हुआ था, जब यह नामांकन हुवा था, वही एडमिशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसी बीच टीचर एजुकेशन नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन द्वारा महाविद्यालय का मान्यता रद्द कर दी गई है। जिससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। यही नहीं विभाग के कर्मचारियों के उदासीन रवैया के चलते मान्यता रद्द होने की जानकारी छात्रों को नहीं दी गई। इस बाबत छात्रों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों को इसकी चिट्ठी द्वारा अवगत कराया, लेकिन अभी तक आश्वासन मिल रहा है। जिससे नाराज होकर छात्र सचिवालय पहुंचे।