टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ लोकल ट्रक मालिकों ने बर्मामाइंस पार्किंग गेट जाम कर दिया
1 min readजमशेदपुर : लोकल ट्रक-ट्रेलर मालिकों ने ने भाड़ा बढ़ाने की की मांग को ले कर आज टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ बर्मामाइंस पार्किंग गेट जाम कर दिया। इस जाम के कारण लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य प्रभावित हुआ। हालांकि उनका कहना है कि अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए ही उनके द्वारा सांकेतिक तौर पर एक दिवसीय चक्का जाम किया गया है। इन ट्रक मालिकों का कहना है कि जब-जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है तब तब टाटा स्टील के द्वारा ट्रांस्पोटर्स को भाड़ा बढ़ाकर दिया जाता है, लेकिन ट्रांस्पोटर्स द्वारा लोकल वाहन मालिकों को बढ़ा हुआ किराया नहीं दिया जाता है, जिस कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ये ट्रांसपोर्टर्स बिचौलिया का काम कर हमेशा वाहन मालिकों के हक के पैसे का गबन कर लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ किराया देेने के मांग को लेकर ही आज वाहन मालिकों द्वारा ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ एक दिवसीय चक्का जाम किया गया है।