उत्पाद विभाग ने 6 अवैध शराब भट्टियों को किया ध्वस्त
जमशेदपुर : उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार बंगाल चुनाव एवं होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु बोड़ाम थाना अंतर्गत सालदोहा एवं मूदीडीह और घाटशिला थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर, हीरागंज एवं बुरुडीह में स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी की गई। छापेमारी में 6 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। छापामारी के क्रम में एक अवैध शराब बिक्रेता को गिरफ्तार किया साथ ही अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी में 3150 किलोग्राम जावा महुआ, 185 लीटर महुआ शराब, 11.04 लीटर विदेशी शराब और 18.5 लीटर बियर जब्त किया गया।