हेलमेट जांच के नाम पर हो रही उगाही, डीसी को ज्ञापन
जमशेदपुरः झारखंड में डबल हेलमेट को लेकर जांच अभियान जोरों पर है, लेकिन इसमें कई परेशानियां भी आ रही है। इस पूरे मामले में आज आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर कई मामलों से अगत कराते हुए इस दिशा में सुधार की गुजारिश की है।
आजसू नेता कयूम खान ने कहा कि आज डबल हेलमेट जांच के नाम पर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने आतंक मचा रखै है। जांच के नाम पर हजारों रुपये की उगाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आज शहर में बड़े बड़े डम्फर और बड़ी माल वाहक गाड़ियां दौड़ रही हैं। जानकारी मिली है कि सभी गाड़ियों को ऊपर के अधिकारियो से एक पास मिला हुआ है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस हेलमेट जांच के नाम पर पैसा उगाही बंद करे, अन्यथा आजसू पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।