समीर मोहंती को जीत दिलाने के लिए मंगल कालिंदी लगातार प्रयासरत, कहा: “इस बार जनता ने बदलाव का बना लिया है मन”

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: झारखंड में इस वक्त जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो जमशेदपुर का लोकसभा सीट है। भाजपा के प्रत्याशी इस सीट से विद्युत वरण महतो हैं। तीसरी बार वे मैदान में उतरे हैं। पिछले दो बार सांसद रह चुके हैं। अगर इस बार जीत दर्ज करने में कामयाब होते हैं तो एक नया रिकॉर्ड होगा। आज तक इस सीट से दो बार से ज्यादा कोई जीत नहीं पाया है। वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर लोकसभा सीट जेएमएम के पास है सीट शेयरिंग में। जेएमएम ने इस सीट से अपने विधायक समीर मोहंती को टिकट दिया। समीर मोहंती बहरागोड़ा के विधायक हैं। जैसे ही समीर का नाम सामने आया जेएमएम के सभी विधायक उन्हें जीत दिलाने के लिए चुनावी प्रचार में जुट गए। इन सब में एक नाम ऐसा है जो समीर मोहंती को जीत दिलाने के लिए उनके साथ राम – लक्ष्मण की तरह दिन रात हैं। वे हैं जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी। कालिंदी समीर मोहंती के साथ पैदल जन संपर्क आभियान, जनता के पास जाना, बाजारों में चुनावी प्रचार करना, गुरुद्वारा जाना और जहां भी समीर जा रहे हैं वहां उनके साथ आपको दिख ही जायेंगे।
कल पटमदा में जनसभा
अब वोट की तिथि बहुत करीब है। 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होना है। ऐसे में चुनावी प्रचार को अब वृद्ध रूप देने के लिए कालिंदी तैयार हैं। दरासल रविवार को पटमदा में समीर मोहंती के समर्थन में पहली विशाल जनसभा होने जा रही है। इस सभा में झारखंड के मुखमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व पार्टी के कई दिगाज मौजूद रहेंगे। समीर मोहंती भी इस सभा में उपस्थित रहेंगे। सभी उनके पक्ष में जन सभा को सम्बोधित करेंगे।

(सभा स्थल का जायज़ा लेते विधायक मंगल कालिंदी)
मंगल कालिंदी ने जीत का किया दावा
दरासल पटमदा प्रखंड दिघी पंचायत अंतर्गत लोवाडीह में सभा का आयोजन होना है। तैयारियां शुरू है। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने तैयारियों का जायज़ा लिया। जन सभा सुचारू रूप से आयोजित हो इसको लेकर मंगल कालिंदी दिन – रात प्रयासरत हैं। वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र में भी जन संपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जुगसलाई की जनता ने इस बार अपना मन बना लिया है। वे सभी बदलाव के लिए तैयार हैं। स्वच्छ, ईमानदार छवि के सांसद को ही वे ताज पहनाएंगे। वहीं मंगल कालिंदी ने कहा की गांव के घर का एक व्यक्ति को पहले पार्टी ने विधायक के चुनाव के लिए टिकट दिया। कर्मठ व्यक्ति को जनता ने विधायक बनाया। अब सांसद का टिकट पार्टी ने दिया। अब नतीजे घोषित होने के बाद ही इन दावों की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।