सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर में मनाया गया पृथ्वी दिवस
1 min read
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: दिनांक 22/04/2024 (सोमवार) को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में पृथ्वी दिवस मनाया गया । मिडिल विंग के विद्यार्थियों ने सीड बॉल्स तैयार करने में भाग लिया । विद्यालय के माली, फागो हांसदा के मार्गदर्शन में, छात्र-छात्राओं ने बीजों को मिट्टी और खाद के मिश्रण में लपेटा और बीज के गोले को अंकुरित होने के लिए विद्यालय परिसर में रखा । इसके अलावा विद्यार्थियों ने स्कूल के ग्रीन जोन में कुछ पौधे लगाए और पौधों को पानी भी दिया ।

इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी खूब आनंद उठाया । यह हमारे आसपास को हरा-भरा बनाने और छात्रों में, प्रकृति के प्रति प्रेम पैदा करने की दिशा में, एक छोटा सा कदम है ।