श्री श्री काली मंदिर अखाड़ा समिति ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा अंतर्गत हर हर गुटु काली मंदिर से रामनवमी का विसर्जन जुलूस श्री श्री काली मंदिर अखाड़ा समिति के द्वारा निकाला गया । जिसमें श्रद्धालुओं के भीड़ उम्र पड़ी ।
जुलूस हरहरगुटु काली मंदिर से निकलकर डी बी रोड चौक , बागबेड़ा थाना होते हुए बड़ौदा घाट बागबेड़ा मे जा कर विसर्जन किया जाता हैं । इस दौरान युवाओं द्वारा लाठी एवं तलवार से करतब दिखाए गए जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।शांतिपूर्वक जुलूस संपन्न कराने में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम, थाना प्रभारी बागबेड़ा प्रवेश चंद्र सिंहा , के आलावा रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान अध्यक्ष मनीष कुंड एवं समिति के सारे सदस्य उपस्थित रहे ।अखाड़ा समितियों से निर्धारित रूट एवं तय समय के बीच जुलूस संपन्न कराने की अपील की गई।