श्री शिव शीतला मंदिर, छोटगोविंदपुर में प्राण प्रतिष्ठा का 4 दिवसीय यज्ञ होगा आयोजित, 13 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से होगा शुभारंभ, हजारों महिला करेंगी शिरकत
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: श्री शिव शीतला मंदिर,सिंगल हाउसिंग कॉलोनी, छोटा गोविंदपुर में स्थित गोविंदपुर के सबसे पुराने शिव मंदिर में शिवलिंग के विखंडित होने के कारण 4 दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन आगामी 13 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसके तहत 13 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गोविंदपुर के हजारों महिलाएं हिस्सा लेंगी। 14 अप्रैल को बिभिन्ह अधिवास के उपरांत शिव जी का नगर भ्रमण का कार्यक्रम है ।15 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ 16 अप्रैल को महा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी जी के द्वारा शिवलिंग सहित सभी प्रकार के मूर्तियां पूर्व में ही दी जा चुकी है।
इस अवसर पर आयोजित समीक्षा बैठक में स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से यज्ञ में सहयोग के साथ-साथ बढ़ चक्कर हिस्सा लेने की अपील के एम यज्ञ को सफल बनाने का आग्रह किया।
यज्ञ को सफल बनने में शिव परिवार के नीरज श्रीवास्तव , आचार्य राजकुमार तिवारी, श्रीकांत बाबा , दीपू,भीम राज अग्रवाल,कार्तिक, टूटून, सुशील अग्रवाल,संजीव ,गुड़िया, बबिता अग्रवाल,मोना देवी,आशा देवी,प्रियका , ऋचा जी का अहम योगदान है