मानगो जलपूर्ति समस्या को लेकर भाजमो नेताओं ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
1 min readजमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा पश्चिम विधानसभा के द्वारा विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मानगो की जलापूर्ति समस्या एवं यातायात से संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए इसके जल्द समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति विभाग के उदासीन रवैये एवं लापरवाही के कारण मानगो के आम नागरिकों को पेयजल से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अभी गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक नहीं दी है। फिलहाल मानगो के हिल व्यू कॉलोनी, रिपीट कॉलोनी, विश्वकर्मा पथ लाइन, राजेंद्र कॉलोनी, रामकृष्ण कॉलोनी, सिद्धू कानू बस्ती, सहित अन्य कई मोहल्लों में विगत कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति मानगो किसी ना किसी क्षेत्र में हमेशा ही बनी रहती है। इससे मानगो के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने उपायुक्त से अपने स्तर से प्रयास कर पेयजल आपूर्ति विभाग से मानगो निवासियों के बीच नियमित पेयजल आपूर्ति तथा मानगो वासियों को पेयजल की कठिनाई से मुक्ति दिलाने का प्रयास करने की गुजारिश की है। इसके साथ ही भाजमो नेताओं ने कहा कि पारडीह से शहर आने के लिए एवं पारडीह जाने के लिए न्यू पुलिया रोड का उपयोग करने वाले लोगों को इस सड़क के किनारे अतिक्रमण के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समय-समय पर जिस प्रकार मानगो गोलचक्कर से डिमना चौक एवं रोड किनारे का अतिक्रमण हटाया जाता है, उसी तरह जनहित के लिए मानगो गोल चक्कर से चेपा पुल तक रोड किनारे अतिक्रमण को मुक्त करा कर लोगों का आवागमन सुगम किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, महामंत्री प्रेम सक्सेना, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा सहित अन्य उपस्थित थे।