ड्रेस कोड को लेकर आज से शहर में शुरू होगी सख्ती, ऑटो चालक हैं नाराज
जमशेदपुरः जमशेदपुर में ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है, जिसका अब अधिकतर ऑटो चालक पालन भी कर रहे हैं। लेकिन ऑटो चालकों ने सरकारी तंत्र पर ऑटो चालकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। इधर बिना ड्रेस वालों के खिलाफ ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओ अपनी टीम के साथ करवाई करने सड़क पर उतरेंगे।
शहर से हजारों हजार की संख्या में ऑटो चलते हैं और शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यही एक प्रमुख साधन है, ऐसे में कई ऑटो पार्किंग से चलते हैं तो कई ऑटो नो पार्किंग से भी चलते हैं। ऑटो चालकों के लिए ज़िला प्रशासन ने 15 मार्च से पूर्ण रूप से ड्रेस कोड लागू कर दिया है और अब सभी चालकों को तय ड्रेस पहनकर ही ऑटो चलानी है। ऐसे में ऑटो चालकों ने भी सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। इनके अनुसार सरकार और प्रसाशन जब जब नियम लागू करती है तब तब ऑटो चालक उसका पालन करते हैं, लेकिन ऑटो चालकों की सुध लेने वाला कोई नही है।
इन्होंने कहा कि आज तक ऑटो चालकों को मेडिकल, पी.एफ जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिलती, जबकि सरकार चाहे तो इसके लिए योजना बना सकती है। वहीं शहर में काफी कम ऑटो स्टैंड है जिसकी संख्या में भी इज़ाफ़ा किया जाना चाहिए ताकि सभी ऑटो चालक स्टैंड से ऑटो चलाकर अपना रोजगार चला सकें।
वही ट्रैफिक डीएसपी ने ऑटो चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि अगर आज से ऑटो ड्राइव ड्रेस और ऑटो में रेट चार्ट नही लगाएंगे तो 500 रुपये फाइन काटा जाएगा।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने ऑटो चालकों को 15 दिनों की मोहलत दी थी जिसकी अवधि आज समाप्त हो गई। अब देखने की बात यह है कि इस नियम को ऑटो चालक कितना मानते है।