फीस लेने को बाद भी मुकरा जुस्को स्कूल, रिजल्ट देने से इंकार
जमशेदपुरः जमशेदपुर के निजी स्कूलों में शुमार जुस्को स्कूल कदमा द्वारा के छात्र के फीस की राशि का घोटाला करने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन पर छह माह के फीस गबन करने का आरोप है ।
शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ छात्र के अभिभावक ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की है। बताया जाता है कि राजा मैती नामक छात्र जुस्को स्कूल कदमा के कक्ष पांच का छात्र है। विगत लॉक डाउन के अवधि से पूर्व ही छात्र के अभिभावक द्वारा अग्रिम नौ महीने का फीस जमा किया गया था, जिसकी रसीद उनके पास मौजूद है।
विगत दिनों जब आखरी तिमाही की फीस अभिभावक जमा करने पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें छह महीने के फीस बकाया होने की बात कही और उन्हें छात्र का रिजल्ट देने से मना कर दिया। शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभिभावक ने इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात की साथ ही स्कूल प्रबंधन पर करवाई किये जाने का अनुरोध किया है।