November 2, 2025

NEWS TEL

NEWS

झारखंड हाईकोर्ट में टाइपिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती

1 min read

News Tel/Desk(Rishu Singh)- झारखंड हाईकोर्ट में कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर के 14 और डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के 218 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए jharkhandhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तय की गई है। इस भर्ती की प्रक्रिया में सिर्फ टाइपिंग की स्किल टेस्ट होगी लिखित परीक्षा नहीं होगी।

रिक्त पद

टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट (सिविल कोर्ट) – 17

कोर्ट रीडरकम- डिपोजिशन राइटर – 14

डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)-218

योग्यता –

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग। हिंदी की टाइपिंग कंप्यूटर पर कुति देव 10 फॉन्ट में होगी।

आयु सीमा –

अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 21 वर्ष से 35 वर्ष।

बीसीआई व बीसी- ।। कैटेगरी के लिए 37 वर्ष।

अनारक्षित वर्ग व ईडब्ल्यूएस, बीसी-1, बीसी ।। केटेगरी की महिला- 38 वर्ष।

एससी व एसटी (पुरुष व महिला दोनों)- 40 वर्ष

दिव्यांग को आयु में दस वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान –

टाइपिस्ट / कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट)

पे मेट्रिक्स लेवल 4 7वीं पीआरसी – 25500-81100 कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर लेवल 4, 7वां पीआरसी, 25500-81100 डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) लेवल 2, 7वां पीआरसी, 19900 – 63200

चयन – टाइपिंग टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू। टाइपिंग टेस्ट 90 नंबर का होगा। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

आवेदन फीस

अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस, बीसी- । व बीसी ।। 500/- रुपये एससी, एसटी, दिव्यांग – 125 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.