जेवीयर पब्लिक स्कूल, डोरकासाई में बारहवीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई, राज आर्यन मिस्टर व सुमन गोप बनीं मिस जेवियर
1 min read
                न्यूज़ टेल/जादूगोड़ा: (साहिल अस्थाना) जेवीयर पब्लिक स्कूल, डोरकासाई मे बारहवीं के छात्र एवं छात्राओं को फेयरवेल दिया गया l जिसमे मुख्य रूप से विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह, डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह, प्रिंसिपल अंजू दास, वाईस प्रिंसिपल राजीव रंजन, वरिष्ठ शिक्षक विजय नारायण राय, मीना साहू, अमित कुमार, आनंद कुमार झा, संपा महतो, बबिता सिंह एवम् सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे l
विदाई समारोह का आयोजन ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा किया गया था l बच्चों ने मनमोहक नृत्य से सबका मन मोह लिया l बारहवीं के छात्रों के लिए रैंप वाक का भी आयोजन किया गया था l विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना सन्देश दिया , जिसमे उन्होंने बच्चों को बहुत सी ज्ञान की बातें बताई l बच्चों द्वारा केक कटिंग किया गया l
राज आर्यन को मिस्टर जेवियर के ख़िताब से ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह एवं मिस जेवियर के ख़िताब से सुमन गोप को डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह द्वारा सम्मानित किया गया l
सभी बच्चों को शिक्षकों द्वारा मोमेंटो दिया गया l पी आर ओ यश राज के नेतृत्व मे इस पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ l