कार सर्विस सेंटर में लगी आग, दर्जनो गाड़ियां स्वाहा
1 min read
जमशेदपुरः जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अन्तर्गत लकड़ी टाल के पास स्थित एक कार सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई। सर्विस सेंटर में हुई आगजनी के बाद क्षेत्र में अफरा-तफऱी मच गई। इस आगजनी में वहां रखीं दर्जनों कार जल कर खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में लकड़ी टाल के पास बॉस कार सर्विस सेंटर है। सोमवार देर शाम अचानक सर्विस सेंटर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। उधर अगजनी की सूचना मिलते ही टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी हुई हैं। वैसे जिस जगह अगलगी की घटना हुई है वहीं इंडियन आयल का डिपो भी है। इसको लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से कड़ी मशक्कत की जा रही है, ताकि बात न बिगड़े।
वहीं स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।