“हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा”: पप्पू सिंह
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: पश्चिम विधानसभा मानगो नगर अंतर्गत गोड़ बस्ती हरि मंदिर के प्रांगण में गोड़ नगर युवा विकास समिति के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी टुसू एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गरीब एवं असहाय परिवार के सैकड़ो महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को धोती वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में (समाजसेवी) पप्पू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के (अध्यक्ष) नवीन प्रधान (उपाध्यक्ष) हराधन गोड़ विजय सोय (भाजपा नेता) शामिल हुए।
मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के अवसर पर माताओ को साड़ी मिलने से सभी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। समाजसेवी पप्पू सिंह ने सभी माताओं को नमन करते हुए आश्वासन दिया हर समस्या के समाधान के लिए वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में राधे प्रमाणिक,तहसीन हाशमी,सुरेश गोड़,पवन गोड़,अजय गोड़,लोबिन माझी,भोंदू गोड़,शंकर गोड़,वासु गोड़,विमलेश गोड़,अजय प्रधान, एवं गोड़ समुदाय के काफी लोग उपस्थित रहे।।