गोविंदपुर के जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने गोविंदपुर पेयजल आपूर्ति योजना में अनियमितता के बारे में करवाया ध्यान आकृष्ट
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: गोविंदपुर के जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने पेयजल विभाग के द्वारा गोविंदपुर पेयजल आपूर्ति योजना में व्याप्त अनियमितता के बारे में ध्यान आकृष्ट करवाया।
उन्होंने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर पेयजल विभाग हमारी बातों पर संज्ञान नहीं लेता है हम लोग 2 वर्षों से परेशान हैं तो हम लोग आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे ।
मत्स्य विभाग के द्वारा 3.55 एकड़ जो भूमि का अतिक्रमण बिल्डर के द्वारा किया जा रहा है उसकी नापी करवाने का अनुरोध किया गया। साथ ही साथ पूर्वी एवं दक्षिण मध्य पंचायत में पंचायत भवन एवं पश्चिम छोटा गोविंदपुर, उत्तरी छोटा गोविंदपुर, पूर्वी छोटा गोविंदपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव रखा।