सदन की कार्रवाई को सोमवार तक स्थगित….
1 min read
                News Tel/Desk(RishuSingh)- झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 1932 के खतियान से जुड़े बिल पर राज्यपाल के संदेश को सदन में पढ़ा गया मानसून सत्र के बाद से अब तक देश में जिन लोगों को निधन हुआ है उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकाश किया गया और सदन की कार्रवाई को सोमवार तक स्थगित कर दिया क्या वहीं भाजपा ने धीरज साहू के घर में मिले नोटों के भंडार के मुद्दे पर सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सोनिया गांधी व राहुल गांधी से जवाब मांगा
धीरज साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की साथ ही साथ संसद की सुरक्षा में चुक का मामला सामने आने के बाद विधानसभा की कड़ी सुरक्षा कर दी गई
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले ही दिन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है आपको बता दे की 18 दिसंबर को सुबह यानी 11:00 से फिर सदन की कार्रवाई शुरू होगी सदन की कार्रवाई स्थगित करने के पहले 1932 के खतियान पर राज्यपाल का संदेश विधानसभा में पढ़ा गया अशोक प्रकाश हुआ और उनके बाद सदन की कार्रवाई 18 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन रात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोट के देर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने संसद गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही सवाल खड़ा किया कि धीरज साहू के आवास पर इतने रुपए कहां से आए भाजपा विधायकों की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी बताएं कि आखिर धीरज साहू के पास इतने पैसे कहां से आए
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि भाजपा के पास तो और कोई मुद्दा ही नहीं है सांसद और धीरज साहू का मामला व्यक्तिगत है और साथ ही साथ उनका पुश्तैनी व्यापार है कई कंपनियां है आईटी ने अब तक कोई ऑफिशियल बयान भी नहीं दिया है धीरज साहू ने भी कुछ नहीं कहा है साथ ही साथ आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी उपलब्धियो से विपक्ष बेचैन है
वहीं विरोधी दल के मुख्य सचेतक वीरांची नारायण ने कहा की राज्यसभा सांसद धीरज साहू के मामले में कांग्रेस पार्टी सवालों से भाग नहीं सकती वहीं उन्होंने पूछा कि धीरज साहू ने 38 करोड़ की संपत्ति घोषित की है उनके पास 400 करोड रुपए कहां से है इसका जवाब पार्टी को सदन में देना होगा अगर यह उनकी वेद कमाई भी है तो भी व्यक्ति इतनी बड़ी रकम अपने घर पर नहीं रख सकता यह कांग्रेस की काली कमाई है उन्होंने कहा है यह रकम साबित करता है कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है