November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

आजसू जिला समिति ने सभी केंद्रीय पदाधिकारियों का किया स्वागत , रामचंद्र सहिस बने पुनः केंद्रीय प्रधान महासचिव, चंद्रगुप्त सिंह बने केंद्रीय सचिव

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा केंद्रीय पदाधिकारी बन सभी नेताओ का स्वागत रेलवे स्टेशन में किया गया किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्हैया सिंह ने बताया की पूर्वी सिंहभूम से पुनः केंद्रीय प्रधानमहाचिव बनाए गए पूर्व मंत्री सह जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस तो सचिव बने चंद्रगुप्त सिंह वही जिले से कोषाध्यक्ष और प्रशिक्षण जैसे दायित्व देकर केंद्रीय अध्यक्ष सह पार्टी सुप्रीमो ने निश्चित ही इस जिले का मान और सम्मान को बढ़ाया है इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हु जो और यह विश्वास दिलाता हूं कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ पार्टी ने इतने बड़े दायित्व से नवाजा है उस उम्मीद को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे लेकिन आएगा 2024 तो मंत्री बनेंगे सहिस इन्ही नारो के साथ चुनावी समर का आगाज करते है और नवनियुक्त अभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते है ।

कार्यक्रम में नवनियुक्त केंद्रीय प्रधान महासचिव बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की पार्टी कार्य करने वालो को सदैव तरजीह देती है और इसका उदाहरण है आज की बनाई गई पार्टी सुप्रीमो द्वारा जम्बो कमिटी , लेकिन मैं आप सभी को बता देता हु की पार्टी में अनुशासन बनाए रखिए और क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर जागरूक होइए भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखरता से विरोध करे मैं पार्टी के हार कार्यकर्ताओं के लिए आम और खास होकर मिलेंगे और मेरा जीवन इस पार्टी को समर्पित है और मैं पार्टी के हर कार्यकर्ताओं का सम्मान को झुकने नही दूंगा , शहीदों के सपनो को साकार करने का संकल्प लेकर आजसू के झंडे के साथ समाजिक न्याय और अनुशासन के साथ चलने का और क्षेत्र के उन्नति और प्रगति के लिए सेवा करते है और आगे भी करने का संकल्प लेते है और इसके लिए आजसू पार्टी का हर कार्यकर्ता का सहयोग आवश्यक है ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि नवनियुक्त केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने कहा जिस ऊर्जा और अनुशासन के साथ आजसू पार्टी आगे बढ़ रही है उसे देखकर खुशी होती है की इस पार्टी में सभी के विचारो को समाहित किया जाता है अभी जाती वर्ग के नेताओं को एकजुट कर कमिटी बनाई जाती है महिलाओ को भी समान भागीदारी सुनिश्चित किया जाता है इसलिए ही पूरे राज्य में आजसू का कद निरंतर बढ़ते जा रहा है और यह साबित हो रहा है राज्य के सबसे बड़ा नेता सुदेश कुमार महतो है और उनके कंधो को मजबूत करने के लिए रामचंद्र सहिस जी को मजबूत करना है और उसके लिए इस क्षेत्र की जनता को साहिस जी कार्यों के साथ विश्वास करना होगा ।

कार्यक्रम में नवनियुक्त केंद्रीय महासचिव प्रो रविशंकर मौर्या ने कहा पार्टी ने दायित्व दिया है उसका सम्मान करते है क्योंकि सम्मान मिलना अलग बात है लेकिन इस जिले से सही सम्मान तभी मिलेगा जब पूर्व मंत्री को वर्तमान मंत्री के रूप में जनता चुन कर भेजेगी , और जो वर्तमान विधायक जो दूसरे के कार्यों पर अपनी शिलापट्ट लगा कर लोगो को दिग्भ्रमित कर रहे है उनका पोल खोलने का अभियान आजसू पार्टी ने लिया है उसे पूर्ण करने का संकल्प हम सभी ने लिया है ।

नवनियुक्त पदाधिकारियों जो पूर्वी सिंहभूम जिला से बने केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ,केंद्रीय महासचिव प्रो रविशंकर मौर्या, सांगेन हांसदा , केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह,दीपक अग्रवाल, जसबीर सिंह सिद्धू, राजू कर्मकार, कोषाध्यक्ष नंदू पटेल, वही प्रशिक्षक के रूप में स्वप्न कुमार सिंहदेव, वही महिला टीम से लक्ष्मी मुर्मू और गीतांजलि महतो को भी केंद्रीय सचिव का दायित्व मिला है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, बबलू करुआ, प्रकाश विश्वकर्मा, मंगल टुडू, शेख आरिफ, चंद्रेश्वर पांडेय, कृतिवास मंडल, ललन झा, सचिन प्रसाद, प्रवीन प्रसाद, अजय सिंह बब्बू, संजय मलाकार, सौरभ राहुल सिंह, संजय करुआ, ललित सिंह, विमल मौर्या, धनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, सोनू सिंह, बबिता सिंह, सावित्री यादव, संचिता राय , गोरी राय, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.