September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

केंद्र से झारखंड का पैसा मांगते हैं तो सरकार गिराने में लग जाते हैं, काम में अड़चन डालता है विपक्ष : सीएम हेमंत

1 min read

NEW DELHI, INDIA AUGUST 28: Jharkhand Chief Minister Hemant Soren address during the Investors Meet at Hotel Taj Mansingh on August 28, 2021 in New Delhi, India. The Jharkhand government aims to facilitate investment to the tune of 1 lakh crore in the state and generate 5 lakh jobs through two-day investors meeting, that concluded on Saturday here. Jharkhand got a commitment of nearly 10,000 crore investments, the state government said in a statement today. (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

News Tel/Desk(Rishu Singh)- जामताड़ा में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार केवल जनता के लिए काम करेगी। यहां के अधिकारी जनता के लिए काम करेंगे। अब तक पूर्व की सरकार अधिकारियों को अपने काम के लिए इस्तेमाल करते थे। अब ऐसा नहीं होगा। पूर्व की सरकारों ने यहां की जनता को ठगा, उनके साथ छल किया है। यही वजह है कि आज यहां के लोग गरीब रह गए और राज्य पिछड़ता चला गया। जिस राज्य की पहचान गांव से है उस गांव को ही पूर्ववर्ती सरकारों ने छोड़ दिया था। गांव के लोगों पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। न उनके विकास पर, न उनके स्वास्थ्य पर और न ही उनकी शिक्षा पर।


पर अब ऐसा नहीं होगा। हमने कई योजनाएं चला रखी हैं जो गांव को शहर तक लाती है। शहर के बराबर खड़ा करती है। हमारे बाप-दादा पढ़े लिखे नहीं थे इसलिए हम ठगे गए। इसलिए अब हमारी सरकार ने हर बच्चे को पढ़ाने का निर्णय लिया है। स्कूल के लेकर विदेश तक पढ़ने का खर्च सरकार उठा रही है।

सीएम ने कहा कि आज केंद्र का रवैया राज्य के प्रति ऐसा है कि हमारा पैसा वे रखे हुए हैं और देने का नाम नहीं ले रहे हैं। केवल कोयला का पैसा हजार करोड़ से अधिक है। आज हमें यह पैसा मिल गया होता तो राज्य की दशा कुछ और होती। उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि आज हम जब केंद्र से झारखंड का पैसा मांगते हैं तो विपक्ष साजिश रच कर सरकार गिराने में लग जाती हैं। हम पर कई तरह के आक्षेप लगाए जा रहे हैं। इन तमाम मुश्किलों के बाद भी हमारी सरकार आप जनता के लिए ही सोच रही है। हमारी कोशिश है कि अब राज्य की जनता किसी झांसे में न आएं। हमारे भावी युवा पढ़ाई लिखाई कर इतने सक्षम हो जाएं कि वे सही और गलत, झूठ और सच का फैसला कर सकें।

सीएम के पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा की स्थिति ऐसी थी कि बच्चे-बच्चियां पढ़ाई छोड़ देती थी। महंगाई का आलम ऐसा है कि खाने में दिक्कत होने लगी तो पढ़ाई और दूसरी जरूरतें वे पूरी कैसे करते। ऐसे में हमने जनता के दर्द को समझा। आज हम स्कूल से लेकर हाइयर एजुकेशन तक का खर्च उठा रहे हैं। राज्य के बच्चों को दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए भेजा। कई बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं। कई वहीं नौकरी भी कर रहे हैं। केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि काम करने वाली सरकार काम कर रही है और विपक्ष को दिख नहीं रहा है। केंद्र अगर हमें हमारा पैसा दे तो पेंशन की राशि भी बढ़ेगी। गैस सिलिंडर भी सस्ता होगा और महंगाई पर नियंत्रण भी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.