झारखंड के लोगों के लिए अबुआ आवास बनी सबसे बड़ी मांग
1 min read
                News Tel /Desk(Rishu Singh)- झारखंड के लोगों के लिए अबुआ आवास सबसे बड़ी मांग बन गई है। राज्य भर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत 24 नवंबर से लग रहे शिविर में सबसे अधिक अबुआ आवास के लिए आवेदन आए हैं
दोनों में 12.78 लाख आवेदन सरकार को मिले हैं इनमें 6.93 लाख आवेदन केवल अबुआ आवास के लिए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश दिया है कि शिविरों में अब आवास के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त डेस्क लगेगे और निष्पादन के काम में तेजी लाएंगे

मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण को राज्य स्थापना दिवस के लिए लांच किया। इसके तहत 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक पंचायत स्तर तक शिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। सरकार को पहले से ही अब अबुआ आवास के लिए अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद थी