कॉल गर्ल्स का शौक कर रहा जेब खाली, बूढ़े भी गंवा रहे पैसे, जांच होने पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
1 min read
न्यूज टेल/झारखंड: (अदिति पांडे) हजारीबाग में कॉल गर्ल्स के नाम पर ठगी करने वालो का हुआ पर्दाफाश. पुलिस ने ओरिया से तीन साइबर ठगों को सिंपल स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी के आरोप में पकड़ा है। दूसरी ओर मासीपीढ़ी से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ओरिया से पकड़े गए आरोपी नाबालिग हैं वही बरकट्ठा से पकड़े गए अपराधी बालिग है। स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर पांच साल में 150 युवा भेजे जा चुके है जेल.

स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर पिछले पांच सालों में 150 से अधिक युवा जेल भेजे जा चुके है। दर्जनों छापेमारी हो चुकी है, ऑन डिमांड कॉल गर्ल्स के चक्कर में हजारों लोग फंसकर अपनी मेहनत की कमाई और जिंदगी भर बनाई इज्जत दोनों लुटा चुके है। बावजूद इसके लोग ऐसी चीजों का पीछा नहीं छोड़ते है। हजारीबाग में भी लोग सब जानते हुए भी लगातार फंसते जा रहे है। इनमें अधेड़ के साथ-साथ 70 साल के वृद्ध भी शामिल है। यह खुलासा मुफ्फसिल थाना व बरकट्ठा थाना की पुलिस के छापेमारी करने पर हुई है। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ओरिया बायपास से तीन साइबर ठगों को सिंपल स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने के आरोप में पकड़ा है वहीं, बरकट्ठा थाना पुलिस ने मासीपीढ़ी से पांच लोगों को पकड़ा. हजारीबाग के ओरिया में पकड़े गए सभी आरोपी नावालिग हैं। इनमें दो बरकट्ठा और एक धनवाद का है। वहीं, बरकट्ठा में पकड़े गए आरोपी बालिग है। इनमें दो सगे भाई है
आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल, 32 सीम और एक लैपटॉप के अलावा चार फर्जी आधार कार्ड और डायरी बरामद किया हैं। डायरी में उन सभी लोगों का नाम और नंबर लिखा हुआ है, जो इनसे लड़की को लेकर चैट करते थे। वहीं, बरकट्ठा में पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोबाइल सिमकार्ड सहित अन्य सामाग्री बरामद की गई है। डायरी में आरोपी सभी चैट करने वाले महिलाओं का डिटेल नोट करते थे, बताया गया है कि तीनों नाबालिक आरोपी महिलाओं के आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनको ब्लैकमेल करते थे। गुगल पर सिंपल स्कॉट इंडिया के नाम से स्कॉट सर्विस पर साइट चलाकर ठगी का धंधा करते थे और खुद के फोन पे अकाउंट में पेसे गंगाते थे।