दुमका में पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर अवैध लकड़ी वाहन को किया जब्त, जारी है जांच
1 min read
न्यूज टेल/झारखंड: (अदिति पांडे) टोंगरा थाना से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस ने अवैध लकड़ी लोड पिकअप वैन को किया जब्त, गुप्त सूचना मिलने पर टोंगरा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लिया एक्शन, बताया जा रहा है कि सूचना पाकर पुलिस पिकअप वैन का पीछा कर रही थी. पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 53 बी 4827) का चालक टोंगरा थाना होते हुए राजनगर जानेवाला रास्ता में पिकअप वैन को तेज रफ्तार से भगाने लगा. पीछे से पुलिस को आते देख चालक ने मुख्य पथ से कच्ची सड़क में वैन को ले गया. इसी दौरान अवैध लकड़ी लोड वाहन पलट गया जिससे गाड़ी का अगला चक्का खुल गया उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर चालक फरार हो गया. पिकअप वैन में करीब 20 बोटा लकड़ी लदी थी. घटनास्थल से पुलिस ने अवैध लकड़ी लदे पिकअप वैन को थाना ले आए वाहन मालिक व चालक के खिलाफ कांड संख्या 24/23 दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।

वन विभाग ने काठीकुंड से जलावन समेत दो पीस साल बोटा लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्यदेव सिंह के निर्देशानुसार विभागीय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी. विभागीय टीम ने प्रखंड क्षेत्र के सोगलो जंगल से जलावन व सखुआ की अवैध लकड़ी लोड कर रामगढ़ की ओर से परिवहन करने में लगे पिकअप वाहन को प्रखंड के कठालडीह के पास धर-दबोचा. हालांकि लकड़ी माफिया मौके से वाहन छोड़ कर भाग निकले. लकड़ी माफिया को चिह्नित करते हुए डहुजोड़ निवासी रामदेव मंडल उर्फ पांचू पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लकड़ी लदे पिकअप वाहन को जब्त कर के वन कार्यालय ले आया गया है.