जमशेदपुर के युवा समाज सेवी यश दुर्गे एवं उनकी टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली में फटाके, मिठाई एवं आवश्यक सामग्री वितरित
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: दिवाली की शुभ अवसर पर आज कदमा स्थित रामजनम नगर में जमशेदपुर के युवा समाज सेवी यश दुर्गे एवं उनकी टीम द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बिच दिवाली में फटाके, मिठाई, चोकलेट, दिया, घी, अगरबत्ती एवं अन्य जरुरत की सामग्री का वितरण किया गया। युवा समाज सेवी यश दुर्गे ने मुख्य रूप से कहा की इस तरह के सामाजिक कार्य सदा ही मन को मोह लेता है। साथ ही उक्त अवसर पर बस्ती के सभी लोगों ने समाज सेवी यश दुर्गे एवं उनकी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा की इस तरह के सामाजिक काम बहुत कम लोगों द्वारा किया जाता है। प्रत्येक त्यौहार के समय गरीब एवं निचले तबके के बच्चे उपेक्छित रह जाते है। अतः समाज के सक्छम लोगों से अपील की जाती है की वे इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे। उक्त वितरण के समय मुख्य रूप से युवा समाज सेवी यश दुर्गे, गौरी शंकर अमर, शुभम श्रीवास्तव, हनी महतो के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
