ISIS : मॉड्यूल का भंडाफोड़,बड़े हमले की थी तैयारी
1 min read
ISIS : मॉड्यूल का भंडाफोड़,बड़े हमले की थी तैयारी
ISIS : दिल्ली का रहने वाला शाहनवाज (ISIS Terrorist Arrest) पेशे से इंजीनियर है. वह पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद दिल्ली में छिपा हुआ था. NIA को उसके दिल्ली में छिपे होने के इनपुट मिल थे.
दिल्ली में आईएसआईएस आतंकियों की तलाश में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों को पकड़ा है। पकड़े गए संदिग्धों की पहचान शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी हैं। ये वो रिजवान नहीं है जिस पर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम जारी किया है. शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है और दिल्ली और पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का संचालक है। अन्य दो उच्च शिक्षित संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी हैं। एनआईए को लंबे समय से शाहनवाज की तलाश थी. एनआईए ने आतंकी शाहनवाज पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वह पुणे में आईएसआईएस मामले में वांछित था।
ISIS आतंकी गिरफ्तार

ISIS : दिल्ली के रहने वाले शाहनवाज एक पेशेवर इंजीनियर हैं। वह पुणे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के बाद दिल्ली में छिपा हुआ था। शाहनवाज की पत्नी पहले हिंदू थीं. इस्लाम में परिवर्तित होने के बाद, कट्टरपंथी बनने से पहले उन्हें इस्लाम स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया था। वह भी शाहनवाज के पक्ष में थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसकी बहन भी भाग गयी है. शाहनवाज ने पूरे उत्तर भारत में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने की योजना बनाई। आईएसआईएस के पुणे डिवीजन का भगोड़ा आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज में रहता है। उसकी पत्नी भी भाग गयी है.
एनआईए को सूचना मिली कि तीन आतंकी दिल्ली में छिपे हुए हैं। इसके बाद रविवार को जांच एजेंसी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन हाथ खाली हाथ लगे। पुलिस और जांच एजेंसी तीन इनामी आतंकियों मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख की तलाश कर रही थी।
मोस्ट वॉन्टेड आतंकी के साथ स्लीपर सेल भी अरेस्ट
तीन इनामी आतंकियों में से एक शाहनवाज को पुलिस ने पकड़ लिया है. आपको याद दिला दें कि ये गिरफ्तारियां दिल्ली और अन्य राज्यों में की गईं. पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है. आपको याद दिला दें कि जब आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन सामने आया था तो पुलिस और जांच एजेंसी ने सेंट्रल दिल्ली में छापेमारी की थी. पुलिस ने अब एक आतंकी को पकड़ लिया है.