एक मां को आर्थिक तंगी ने बनाया हैवान
1 min readझारखंड:घटना सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित कुरकुट वन की है । जहां मां शंतना हांसदा(31) अपनी तीन बेटियों शेफाली(12),दीपाली(10) तथा रूपाली(9 माह) को पास के ही कुएं में फेंक कर उन्हें जान से मार डाला। चार बेटियों में से एक 2 वर्षीय बेटी खेलने के कारण बच गई। तीनों बेटियों की कुएं में फेंक कर हत्या करने के बाद संस्था हादसा भी खुद पेड़ से लटक कर जान दे दी।

ग्रामीणों ने इस घटना का कारण आर्थिक तंगी बताया है। पुलिस के अनुसार शंतना हांसदा का शव नीमडीह के जंगल में मिलने के बाद पुलिस इस घटना के छानबीन में लग गई जिसके बाद पुलिस को पूरे घटना के बारे में पता लगा। इससे पहले पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। ग्रामीणों ने कुएं से तीनों बच्चियों के शो निकालने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया।महिला का पति एक ट्रक चालक है घटना वाले दिन वह घर से बाहर था पर जब वह घर पहुंचा तो उसने पाया कि उसका परिवार पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वह अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ सदमे में है,उसका रो-रो कर बुरा हाल है।