सुप्रीम कोर्ट : 23 जजों का ट्रांसफर

न्यूज़ तेल / जमशेदपुर : गुजरात हाईकोर्ट के चार, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज का तबादला , कोलॉजियम के सिफारिश के बाद इनका तबादला हुआ
सुप्रीम कोर्ट कोलॉजियम क द्वारा विभिन राज्य के कोर्ट से जजों की तबादले की बात कही है जिनमे गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत एम प्रछाक का नाम भी शामिल है। बता दें कि जस्टिस प्राछक ने बीती सात जुलाई को मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने की और इसमें जस्टिस किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल रहे।
जजों का किया गया तबादला
कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में सिफारिश की है कि जस्टिस प्राछक को गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट भेजा जाए। जस्टिस प्राछक के अलावा गुजरात हाईकोर्ट के तीन अन्य न्यायाधीशों का तबादला किया गया है, उनमें जस्टिस अल्पेश वाई कोगजे, जस्टिस कुमारी गीता गोपी और जस्टिस समीर जे दवे का नाम है। इन तीनों जजों को इलाहाबाद हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की गई है।
वहीं पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान, जस्टिस अवनीश झिंगन, जस्टिस राज मोहन सिंह और जस्टिस अरुण मोंगा को क्रमशः इलाहाबाद हाईकोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक कुमार सिंह को मद्रास हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की गई है।