29 जुलाई को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युग दृष्टा, उद्योगपति देश में नागरिक उड्डयन के पितामह: भारत रत्न जहांगीर रतन जी दादा भाई टाटा (जेआरडी टाटा) के जयंती समारोह का आयोजन सत्य शांति संघ द्वारा सिद्धगोरा पार्क में किया गया
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज शनिवार 29 जुलाई को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युग दृष्टा उद्योगपति देश में नागरिक उड्डयन के पितामह भारत रत्न जहांगीर रतन जी दादा भाई टाटा (जेआरडी टाटा) के जयंती समारोह का आयोजन सत्य शांति संघ द्वारा सिद्धगोरा पार्क में किया गया।
इस अवसर पर उनकी इस तस्वीर पर माल्या पणॅ एवं पुष्प अर्पण किया गया। इस अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रुप से विनय सिंह, संतोष ठाकुर जी ,शशि भूषण ,नाना भाई तारे खाॅ ,वीर बहादुर सिंह, विनोद सिन्हा, अरुण सिन्हा एवं मातृशक्ति के रूप में करुणा दीदी पूनम जी ,अर्चना जी ,टप्रभा जी संग अनेक महिलाओं ने भाग लिया।