कार्यालय सभागार में सोना-सोबरन धोती, साड़ी, लुंगी योजना का शुभारंभ झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी ने किया
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: कार्यालय सभागार में सोना-सोबरन धोती, साड़ी, लुंगी योजना का शुभारंभ झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी ने किया एवं लाभुको के बीच धोती, साड़ी वितरण किए।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टूडु, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, प्रखंड उपप्रमुख श्रीदेवी माँझी, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, समीर महतो आदि लोग उपस्थित थे।