जन सेवा संघ ट्रस्ट ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया खाद्य सामग्री वितरित, बाढ़ में फंसे मवेशियों का किया रेस्क्यू

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: परसुडीह स्थित मकदमपुर छेत्र के मुंशी मोहल्ले में बारिश से नाली का पानी बस्ती में घुस जाने के कारण कई घर एवं पशु पानी में डूब गए जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मूल निवासी रितिका श्रीवास्तव के द्वारा सूचना मिलते ही जन सेवा संघ ट्रस्ट के टीम तत्काल क्षेत्र का मुआयना कर पीड़ितों के बीच खाद सामग्री का वितरण किया एवं बाढ़ के पानी में फंसे मवेशियों को भी रेस्क्यू कर भोजन के साथ उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

साथ ही ट्रस्ट ने जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। इस नेक कार्य के दौरान अमृत कौर,अभिषेक कुमार, मिठू कुमार, प्रसांत सिन्हा, सूरज कुमार, कुणाल शर्मा, गोलू कुमार और स्थानीय लोग शमिल थे।